34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली भारत को हार

मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली भारत को हार

मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार और सीरीज बराबरी के लिए जहां पूरा क्रिकेट जगत करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेलने वाले एश्टन टर्नर को श्रेय दे रहे हैं । वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार का कारण कुछ और ही बताया है । मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से मात देकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी. और 43 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले एश्टन टर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था ।

ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. आस्ट्रेलिया को अंतिम छह ओवरों में 62 रन बनाने थे, लेकिन अपना दूसरा वनडे खेल रहे टर्नर के आतिशी प्रहारों से मेहमान टीम ने 13 गेंद पहले ही मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

कोहली ने मैच के बाद कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे. हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था. हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़