34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी : भारतीय जनता पार्टी ने नौ राज्यों में चुनाव में जीत का संकल्प लिया

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी : भारतीय जनता पार्टी ने नौ राज्यों में चुनाव में जीत का संकल्प लिया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 2023 में सभी विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा चुनाव जीतने का आह्वान किया। नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम द्वारा किए गए प्रचार से पार्टी नेताओं को सीखने की अपील की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया।
उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है।
प्रसाद ने कहा कि गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले 'राजपथ' को बदल कर हमने 'कर्तव्य पथ' किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है।
भाजपा नेता ने बताया कि दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई । इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
इनमें 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव में पेश किए गए कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है पहली चर्चा इस बात पर थी कि कैसे विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी और बीजेपी पर नकारात्मक प्रचार करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम के खिलाफ विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे नेगेटिव कैंपेन के लिए अलग-अलग मुद्दों के जरिए राजनैतिक प्रस्ताव रखा गया और विपक्ष को एक्सपोज किया गया।
सीतारमण ने कहा कि पेगासस, राफेल, ED, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी.. ये ऐसे विषय थे जिन पर विपक्ष ने आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी पर आरोप लगाए लेकिन कोर्ट में उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल कर जीत दर्ज की है। ये सामान्य नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है। गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा।
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया।
बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकर NDMC कन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया।
करीब एक किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़क के दोनों तरफ मौजूद थे। इस दौरान सड़क पर जगह-जगह भाजपा के झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कटआउट भी लगे थे। रोड शो को दौरान कुछ स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। 
कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़