34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

मणिपुर जैसे संवेदनशील विषय पर प्रधानमंत्री गंभीर नहीं : राहुल गांधी

मणिपुर जैसे संवेदनशील विषय पर प्रधानमंत्री गंभीर नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंभीर नहीं है और लोकसभा में दो घंटे लम्बे भाषण में सिर्फ दो मिनट मणिपुर पर बोले।

राहुल ने संवाददाताओं ने कहा कि पद की गरिमा के हिसाब से प्रधानमंत्री जी को मणिपुर जैसे गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर हंसी-ठिठोली करना एकदम शोभा नहीं देता है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मणिपुर पर उनकी तरफ से संवेदना, सहयोग व शांति की बातें आनी चाहिए थी। शांति स्थापित करने के प्रयासों को बताना चाहिए था। लेकिन 2 घंटे के लंबे भाषण में बोला क्या- चुटकुले, हास्य व्यंग्य व अनर्गल बातें।

केरल के वायनाड से सांसद ने कहा कि जब मैंने कल प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है?

उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? अगर वह मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल तो सकते हैं।

राहुल ने दावा किया कि अगर हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर की हिंसा को 2 दिन में रोक सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। यही सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है। ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जब हम मणिपुर पहुंचे और मैतई क्षेत्र में गए। हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी होगा तो हम उसे मार देंगे। उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मैतई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे।

राहुल ने आरोप लगाया कि कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। 

उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री के नाक के नीचे से हजारों हथियार लूटे गए। तो क्या सरकार चाहती है कि मणिपुर में हिंसा चलती रहे?

लोकसभा में भाषण के दौरान टीवी प्रसारण में कम समय दिखाये जाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री मोदी को टीवी पर मेरा चेहरा देखना अच्छा नहीं लगता। मैं जानता हूं कि उनका मीडिया पर कंट्रोल है, लेकिन मुझे अपना काम करना है। मैं अपना काम करता रहूंगा। 

उन्होंने कहा कि जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, वहां मैं आपको भारत मां की रक्षा करता हुआ खड़ा मिलूंगा। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़