34.5c India
Sunday April 28, 2024
Aryavart Times

एक बार जरूर जाएं सरदार पटेल की स्थली केवड़िया, आठ ट्रेनों से जोड़ा गया

एक बार जरूर जाएं सरदार पटेल की स्थली केवड़िया, आठ ट्रेनों से जोड़ा गया

केवड़िया - गुजरात का एक अनूठा और सबसे तेजी से विकसित हो रहा पर्यटन स्थल है। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा, जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में जाना जाता है, सतपुड़ा और विंध्याचल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच नर्मदा जिले के केवड़िया में ही स्थित है। 

यह प्रतिमा देश को एक राष्ट्र के रुप में संगठित करने के सरदार पटेल के योगदान के लिए देशवासियों की ओर से उन्हें दिए गए सम्मान का प्रतीक है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने नर्मदा नदी और विशाल सरदार सरोवर बांध का दृश्य है।

यह सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सीप्लेन सेवा भी उपलब्ध है। केवड़िया को हर आयु वर्ग के लोगों के लिए एक रुचिकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है।

डाइनो ट्रेल, जंगल सफारी, फूलों की घाटी, बटरफ्लाई गार्डन, विश्व वन, कैक्टस गार्डन, एकता नर्सरी और साइकिल ट्रैक आदि जैसे विभिन्न थीम पार्कों में आरामदायक सुविधाएं और साहसिक यात्राएं इस जगह को और अधिक दिलचस्प बनाती हैं।

गुजरात में बने कपड़े सिंधु घाटी सभ्यता काल से जुड़ी भारत की विरासत का एक हिस्सा रहे हैं। कच्छ क्षेत्र, पाटन, अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर, सूरत, जामनगर, वाधवान, भरूच और उदवाड़ा गुजरात के मुख्य कपड़ा उत्पादक और कढ़ाई के केंद्र हैं। 

गुजरात में बनाए जाने वाले कपड़ों में अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग, खरद बुनाई, बंधनी (टाई एंड डाई), अहीर कढ़ाई, सूफ कढ़ाई, रोगन पेंटिंग, आरी कढ़ाई, तंगालिया बुनाई और पटोला बुनाई वाले कपड़े खास हैं।

अब ट्रेन से सफर कर गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पहुंचा जा सकता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों से केवड़िया को जोड़ने वाली 8 ट्रेनों की शुरुआत की है । अब लोग केवड़िया के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, वाराणसी, उत्तर प्रदेश के प्रतापनगर और मध्य प्रदेश के रीवा से ट्रेनें ले सकते हैं और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंच सकते हैं । केवड़िया रेलवे स्टेशन  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है ।

महामना स्पेशल: वाराणसी से केवड़िया

ट्रेन नंबर 09103/04 महामना स्पेशल सप्ताह में एक बार चलेगी. किराया 475 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है । वाराणसी से ट्रेन संख्या 09104 हर गुरुवार सुबह 5.25 बजे निकलेगी. केवड़िया से ट्रेन संख्या 09103 हर मंगलवार शाम 6.55 पर निकलेगी ।

दादर-केवड़िया स्पेशल

दादर-के​वड़िया स्पेशल ट्रेन रोज चलेगी । किराया 185 रुपये से लेकर 1875 रुपये तक है. दादर से ट्रेन संख्या 02927 हर रोज रात 11.50 पर निकलेगी. ट्रेन दादर से केवड़िया तक रास्ते में बोरिवली, वलसाड, सूरत, भरूच, विश्वामित्री, वडोदरा स्टेशनों से होकर गुजरेगी। केवड़िया से दादर तक आने वाली स्पेशल ट्रेन, संख्या 02928 रात 9.25 पर केवड़िया से निकलेगी. किराया 170 रुपये से लेकर 1700 रुपये तक है ।

अहमदाबाद-केवड़िया

इस रूट पर रोज ट्रेन संख्या 09247 और 09249 वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस चलेंगी. किराया 120 रुपये से लेकर 885 रुपये तक है । ट्रेन संख्या 09247 सुबह 7.55 पर अहमदाबाद स्टेशन से छूटेगी, वहीं ट्रेन संख्या 09249 रोज दोपहर 3.20 पर निकलेगी । केवड़िया से अहमदाबाद लौटने वाली ट्रेनों की संख्या 09248 और 09250 है ।

हजरत निजामुद्दीन से केवड़िया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

यह ट्रेन सप्ताह में दो बार मंगलवार और गुरुवार को चलेगी । दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से केवड़िया जाने वाली ट्रेन की संख्या 09146 है और यह दिन में 1.25 बजे दिल्ली से चलेगी. किराया 320 रुपये से लेकर 1990 रुपये तक है ।

केवड़िया-रीवा एक्सप्रेस

रीवा, मध्य प्रदेश से केवड़िया तक ट्रेन संख्या 09106 सप्ताह में रविवार को चलेगी. किराया 380 रुपये से लेकर 3995 रुपये तक है. ट्रेन सुबह 11.12 बजे रीवा स्टेशन से निकलकर केवड़िया पहुंचेगी । केवड़िया से रीवा तक ट्रेन संख्या 09105 शुक्रवार को शाम 6.55 बजे चलेगी. इस ट्रेन का किराया 415 रुपये से लेकर 4425 रुपये तक रहेगा ।

चेन्नई-केवड़िया एक्सप्रेस

चेन्नई से ट्रेन संख्या 09119 हर रविवार को सुबह 11.12 बजे केवड़िया के लिए निकलेगी ।  किराया 395 रुपये से लेकर 2415 रुपये तक है । केवड़िया से ट्रेन संख्या 09120 हर बुधवार को सुबह 9.15 बजे चला करेगी । किराया 435 रुपये से लेकर 2675 रुपये तक है ।

प्रतापनगर-केवड़िया और केवड़िया-प्रतापनगर

प्रतापनगर-केवड़िया रूट पर ट्रेन संख्या 09107 वाली MEMU ट्रेन प्रतापनगर से हर रोज सुबह 7.10 बजे निकलेगी. 09109 संख्या वाली ट्रेन हर रोज दोपहर 12.20 बजे प्रतापनगर से निकलेगी ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़