
पश्चिम बंगाल - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मां, माटी, मानुष" की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार के हवाले है, बच्चों का भविष्य अधर में है, ऐसे में राज्य की जनता को नया सवेरा लाने के लिए परिवर्तन का कमल खिलाना होगा।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हमें मिलकर नया सवेरा लाना है, परिवर्तन का कमल खिलाना है। भाजपा, बंगाल को संकट से निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। बंगाल को ऐसी सरकार चाहिए, जो शांति और सुरक्षा की गारंटी दे और भाजपा इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।’’
उन्होंने कहा कि टीएमसी की सरकार ने बंगाल की एजुकेशन व्यवस्था को अपराध और भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया है। हजारों योग्य शिक्षक आज बेरोजगार हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है, टीएमसी का भ्रष्टाचार। इससे हजारों परिवारों पर संकट आया है और लाखों बच्चों का भविष्य टीचर की कमी के कारण अंधेरे में हैं। टीएमसी ने बंगाल के वर्तमान और भविष्य, दोनों को संकट में डाल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए। एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो।
उन्होंने कहाख, ‘‘ हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक है। बंगाल, बदलाव चाहता है। बंगाल, विकास चाहता है।’’
मोदी ने कहा कि टीएमसी और लेफ्ट ने सालों तक दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाई। इस दौरान इनको बांग्ला भाषा की याद तक नहीं आई। ये भाजपा सरकार है, जिसने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां, माटी, मानुष" की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है। आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जब यहां एक डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो टीएमसी सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गई। इस घटना से देश अभी उबरा भी नहीं था कि एक और कॉलेज में एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया। इस घटना के आरोपियों का कनेक्शन भी टीएमसी से निकला है। हमें मिलकर बंगाल को इस निमर्मता से मुक्ति दिलानी है।


Start the Discussion Now...