34.5c India
Wednesday April 30, 2025
Aryavart Times

बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 159632 नए मामले सामने आए

बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 159632 नए मामले सामने आए

देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड संक्रमण#covid के 1,59,632 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण की दैनिक पॉजिटिविटी दर 10.21 प्रतिशत है । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 40,863 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,44,53,603 मरीज स्वस्थ हुए ।
अभी साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 6.77 प्रतिशत है तथा कुल 69 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं ।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण #vaccination अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
भारत #india में वर्तमान में 5,90,611 सक्रिय मामले हैं । स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 40,863 रोगी स्वस्थ हुए। देश भर में अभी तक कुल 3,44,53,603 मरीज स्वस्थ हुए ।
पिछले 24 घंटों में 89 लाख से अधिक (89,28,316) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 151.57 करोड़ (1,51,57,60,645) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,61,76,087 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़