34.5c India
Sunday April 28, 2024
Aryavart Times

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की फ्लाइंग किस को लेकर आलोचना की

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की फ्लाइंग किस को लेकर आलोचना की

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बाद आज एक नया विवाद पैदा हो गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल पर महिला सांसदों की ओर फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए।

बाद में भारतीय जनता पार्टी की 22 महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और राहुल गांधी पर अभद्र आचरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन्हें (राहुल गांधी को) आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र कार्य किया। 

ईरानी ने कहा कि यह केवल एक स्त्रियों से द्वेष रखने वाला व्यक्ति ही हो सकता है जो संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा गरिमाविहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। ’’

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, वह देश का अभिन्न अंग है। 

उन्होंने कहा कि इनके (कांग्रेस के) द्रमुक के साथी ने तमिलनाडु में कहा कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है, अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो आकर उसका खंडन करें।  

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में जनतम संग्रह की बात की, अगर गांधी परिवार में हिम्मत है तो देश को बताएं कि कश्मीर को देश से हटाने की साजिश में कांग्रेस के उस नेता का वक्तव्य क्यों है?   

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन वादियों को हिंदुस्तान ने खून से सना देखा है, जहां गोलियों की आवाजें हर दिन सुनाई देती थीं, जब ये उन वादियों में गए तो वहां इन्होंने आश्वासन दिया कि अगर इनका बस चले तो ये धारा-370 पुन: स्थापित कर दें। 

उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि इस देश में न धारा-370 लौटेगी और न ही कश्मीरी पंडितों को कोई धमकी देगा। 

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़