34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन-विंटर स्पोर्टस संस्थान

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन-विंटर स्पोर्टस संस्थान

केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन प्रहलाद सिंह पटेल ने  कहा है कि देश में विंटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान ( IISM)गुलमर्ग की तर्ज़ पर लद्दाख के कारगिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान खोला जायेगा । 

इस उद्देश्य के लिये कारगिल एवं हिल काउंसिल ने 25 एकड़ जमीन देने का वादा किया है।

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय कार्यक्रम नीट-2021( NEAT Kargil 2021) के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह घोषणा की। 

उन्होंने करगिल के निकट नकतल में लिंकीपाल स्कीइंग स्लोप में स्कीइंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उन्होंने इस मौके पर कारगिल को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए साहसिक खेलों के ढांचे को उन्नत करने और सैलानियों को आकर्षित करने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने कहा कि नया भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान करगिल को न सिर्फ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें देश विदेश में अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेगा।

प्रहलाद पटेल ने भारत में साहसिक खेलों के प्रति धारणा बदलने पर जोर देते हुए कहा कि कारगिल में दुनियाभर में कहीं से भी बेहतर शीतकालीन खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।  

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने इस भूमि को प्रचुर मात्रा में  संसाधन दिए है, यही वजह है कि यहां से बहुत से अच्छे स्कियर निकले। 

मंत्री ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल किट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के अदभुत सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आइए और उसका अनुभव कीजीए।

प्रहलाद सिंह पटेल 24 जनवरी को लद्दाख पहुँचे और  वहां के कार्यक्रमों व तैयारियों का स्वयं जायज़ा लिया, पर्यटन दिवस पर भी वे इन्हीं कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। इस दौरान लद्दाख के युवा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी उनके साथ थे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़