ईरान, अमेरिका, ब्राजील और रूस समेत दुनिया के कई मुल्कों में कोरोना से होने वाली मौतें नहीं थम रही हैं। अमेरिका में शनिवार को कोरोना के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए।
मीडिया रिपोर्बट में बताया गया है कि बीते एक हफ्ते में संक्रमण में 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। जून के मुकाबले संक्रमितों के आंकड़े चार गुना बढ़ गए हैं।
ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,033 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ एक लाख 51 हजार 779 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार एक दिन में महामारी से 990 लोगों की मौत हुई है
रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,866 नए मामले सामने आए जबकि 787 लोगों की मौत हो गई।
ईरान पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ी है। बीते 24 घंटे में ईरान में 39,600 नए मामले सामने आए जबकि 542 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।
चिंता की बात यह भी है कि ईरान में कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने को लेकर उदासीनता भी है। ईरान में कुल आबादी के महज 3.3 फीसद का ही टीकाकरण हो पाया है।
चीन की सरकार के उन प्रांतों से लोगों के राजधानी बीजिंग में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है जहां कोविड-19 संक्रमण की दर ज्यादा है।
Start the Discussion Now...