34.5c India
Sunday April 28, 2024
Aryavart Times

किसानों के सशक्तिकरण की कारगर योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसानों के सशक्तिकरण की कारगर योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री श्री पीयूषगोयल जी के द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गयी थी |  किसान सम्मान निधि योजनाके अंतर्गत देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर (रुपए 2000) किस्तों में प्रदान की जा रही है

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 6000 रूपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रूपये की तीन किश्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है| PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के अंतर्गत  12 करोड़  छोटे तथा सीमांत किसान लाभान्वित होने की बात कही गई है। 

इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराएंगी। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा कराएगी। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।

आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

इस योजना के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ---

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले गूगल (google ) पर जाकर PM Kisan सर्च करना होगा उसके बाद आपको जो सबसे ऊपर जो वेबसाइट मिलेगी (pmkisangov .in ) उस पर क्लिक करके ओपन करना करिये |

उस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा (Farmers Corner ) उस पर क्लिक करके (New Farmer ragistretion ) पर क्लिक करिये , क्लिक करने के बाद आपको (new farmer ragistration Form ) का ऑप्शन दिखेगा जंहा पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा (captcha code ) भरने के बाद continue पर क्लिक करना होगा | यंहा पर आपको अपनी सभी  जानकारी भर देना है और अपने आधार कार्ड का फोटो को अपलोड कर देना है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़