34.5c India
Sunday April 28, 2024
Aryavart Times

मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल विस्तार संभव, कुछ नये चेहरे आयेंगे, कुछ संगठन में जायेंगे

मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल विस्तार संभव, कुछ नये चेहरे आयेंगे, कुछ संगठन में जायेंगे

मोदी सरकार के इस कार्यकाल में मंत्रिपरिषद का आखिरी विस्तार होने की संभावना है। इस साल के आखिर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव है तो उससे पहले कर्नाटक जैसे राज्यों में भी चुनाव है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावी राज्यों से सरकार में हिस्सेदारी बढ़ेगी।
दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी में ही पूरा हो रहा है। वहीं 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र भी शुरु होगा।
ऐसे में माना जा रहा है कि 18 से 25 जनवरी के बीच टीम मोदी में विस्तार हो सकता है।
राजस्थान में इस साल चुनाव है. पिछले दोनों लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां क्लिन स्वीप किया था. फिलहाल भूपेंद्र यादव राज्यसभा सदस्य के अलावा जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल टीम मोदी का हिस्सा है। ऐसी अटकलें हैं कि कामकाज एवं सामाजिक स्वरूप को देखते हुए अर्जुनराम मेघवाल प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है,
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में प्रभावशाली नेता किरोड़ीलाल मीणा को टीम में शामिल कर बीजेपी बड़ा दांव खेल सकती है । वहीं इसके साथ ही उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा और सांसद दीया कुमारी भी इस दौड़ में शामिल है।
छत्तीसगढ़ में भी मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा जोरों से चल रही हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट के फेरबदल में छत्तीसगढ़ के कुछ सांसदों को जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि हाईकमान के बुलावे पर हाल ही में छत्तीसगढ़ के कई सांसद दिल्ली हो कर आए हैं। 
इनमें राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बिलासपुर सांसद अरुण साव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे, उसमें शिंदे गुट के दो सांसद शामिल होंगे। मुंबई साउथ सेंट्रल से सांसद राहुल शेवाले और विदर्भ के बुलढाणा से प्रतापराव जाधव को मंत्री बनाया जा सकता है।
समझा जाता है कि मोदी सरकार के मंत्रियों के काम काज की समीक्षा हुई है। खबर है कि खराब रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों पर गाज गिर गिर सकती है। माना जा रहा है कि नेतृत्व कई मंत्रियों के काम काज से संतुष्ट नहीं है।
केंद्र सरकार के काम काज को मंत्रालय ने कितना जमीन पर उतारा है, इसका जायजा लिया गया है।
केंद्र सरकार के दर्जन भर मंत्रियों के परिवर्तन के आसार हैं. कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। तेलंगाना से भी एक या दो चेहरे संभावित विस्तार में शामिल किये जा सकते हैं। कर्नाटक से कुछ युवा चेहरे के शामिल होने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र प्रधान और अनुराग ठाकुर को नयी एवं अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इसी तरह से गुजरात चुनाव के रणनीतिकार माने जाने वाले सी आर पाटिल को दिल्ली में अहम भूमिका में लाया जा सकता है। पाटिल को संगठन में महत्वपूर्ण पद या कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।
चिराग पासवान को भी मोदी सरकार के संभावित विस्तार में जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चिराग पासवान ने मुलाकात की थी । 
संभावित विस्तार में मध्यप्रदेश को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे ?
कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। जबकि कुछ मंत्रियों को संगठन में भी भेजने की तैयारी की जा रही है। कुछ वरिष्ठ मंत्रियों की भूमिकाओं में भी बदलाव किए जाने की तैयारी चल रही है। इसको अमल में लाने के लिए संगठन में अंदर-खाने चर्चा चल रही है।
सूत्रों की मानें तो बीती 9 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर इसी कड़ी में एक बड़ी बैठक पीएम मोदी ने बुलाई थी। जिसमें दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। ठीक उसके दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महासचिवों के साथ बैठक की थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़