34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

अजित और शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग से महाराष्ट्र में सियासत गर्म

अजित और शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग से महाराष्ट्र में सियासत गर्म

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हुई टूट के बाद अजित पवार और शरद पवार के एक बार फिर साथ दिखने से महाराष्ट्र में सियासी चर्चा गर्म है । इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि शरद पवार को मनाने के लिए बीजेपी ने अजित पवार के जरिए एक बड़ी पेशकश की है। हालांकि, शरद पवार ने साफ कर दिया कि बीजेपी के साथ जाने में उनकी कोई दिलचस्पी है। 

शरद पवार ने भले ही साफ कर दिया हो कि बीजेपी के साथ जाने वालों के साथ उनका कोई संबंध नहीं है और न ही महाविकास अघाड़ी में कोई भ्रम है लेकिन महाविकास अघाड़ी में सहयोगी कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा किया है । चव्हाण ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजित पवार  के जरिए शरद पवार को बड़े ऑफर की पेशकश की है।

मीडिया में आई एक रिपोर्ट में दावा किया कि बीजेपी ने शरद पवार को केंद्र में कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद की पेशकश की है । इसके अलावा सांसद 

सुप्रिया सुले और विधायक जयंत पाटिल को मंत्री बनाने की भी पेशकश की गई है।

शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की खबरों पर संजय राउत ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें। राउत ने कहा कि अजित पवार को पवार (शरद पवार) साहब ने बनाया है,अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया।  

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे एनसीपी चीफ शरद पवार और अजित पवार के बीच होने वाली गुप्त मीटिंग मंजूर नहीं हैं और यह उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है।

शरद पवार गुट की मानें तो पवार बीजेपी के साथ जाने के पक्ष में नहीं हैं । शरद पवार ने साफ कर दिया कि वे अपने स्टैंड पर कायम है और अजित पवार से अपनी मुलाकात को चाचा भतीजे की भेंट बताया।

शरद पवार ने कहा कि हमारे कुछ साथियों ने अलग रुख अपनाया है, आज या कल उनके भी रूख में परिवर्तन हो सकता है। पवार ने कहा कि वे बदलें या न बदलें, हम अपना रास्ता नहीं बदलना चाहते ।

हालांकि, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि शरद पवार और अजीत पवार की मीटिंग की वजह से जनता के बीच भ्रम पैदा हो रहा है।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वड्डेटिवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर अजीत पवार, शरद पवार को साथ लाते हैं तो उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

मुंबई में होने वाली विपक्षी इंडिया गठबंधन की प्रस्तावित बैठक से पहले इस घटनाक्रम को लेकर सियासत गर्म है। 

पिछले महीने महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अजित के समर्थक राकांपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़