34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

श्वाब फाउंडेशन और जुबिलैंट भारतिया फाउंडेशन ने ‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर’अवार्ड फाइनलिस्ट घोषित किये

श्वाब फाउंडेशन और जुबिलैंट भारतिया फाउंडेशन ने ‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर’अवार्ड फाइनलिस्ट घोषित किये

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का सहायक संगठन, श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल  एंटरप्रेन्योरशिप और जुबिलैंट भारतिया ग्रुप के गैर-लाभकारी संगठन, जुबिलैंट भारतिया फाउंडेशन ने आज 12वें सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर (एसईओवाई) अवार्ड - इंडिया 2021 के फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा की । 

इसमें उच्च प्रभाव वाले प्रतिष्ठित सामाजिक उद्यमियों को एसईओवाई अवार्ड - इंडिया 2021 के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है ।  इनमें अपर्णा हेगड़े, आर्ममैन; www.armman.org Mumbai 

सीमा प्रेम, एफआइए ग्लोबल; www.fiaglobal.com Gurgaon

प्रांशु सिंघल, करो संभव; www.karosambhav.com Gurgaon

शुचिन बजाज, उजाला सिग्नस; www.ujalacygnus.com Delhi शामिल हैं । 

उद्योग जगत के दिग्गज और विभिन्न क्षेत्रों एवं पृष्ठभूमि के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से गठित एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल अवार्ड के अंतिम विजेताओं का चयन करता है। 

‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर’ अवार्ड - इंडिया 2021 के विजेताओं की घोषणा 7 अक्टूबर, 2021 वर्चुअल समारोह में की जाएगी. वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अति-उत्साही इन व्यक्तियों के अनुकरणीय योगदान का सम्मान करने के लिए पूरे विश्व के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

एसईओवाई अवार्ड का लक्ष्य संभावनाशील और सफल सामाजिक उद्यमियों को मान्यता प्रदान करना है जो व्यापक पैमाने पर व्यवस्था परिवर्तन मॉडल्स में उत्कृष्टता के साथ अनेक क्षेत्रों में चुनौतियों को संबोधित करते हुए समावेशी विकास के प्रमुख समर्थक हैं. एसईओवाई अवार्ड - इंडिया के विजेता द श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप से सम्बद्ध उच्च प्रभावोत्पादक सामाजिक उद्यमों के विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क में शामिल होंगे. 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़