34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना - गर्भावस्था आर्थिक सहायता कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना - गर्भावस्था आर्थिक सहायता कार्यक्रम

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020  के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है| गर्भावस्था सहायता योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  1 जनवरी 2017 को की गयी थी | प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओ को यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | गर्भावस्था सहायता योजना को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 के नाम से भी जाना जाता है |

जो भी  गर्भवती महिला इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक है उन्हें आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तीन आवेदन फॉर्म भरने होंगे | प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 में आवेदन के लिए गर्भवती महिलाओ को  आंगनवाड़ी या निकट स्वास्थय केंद्र में जाकर पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा कराना होगा|इस योजना के अंतर्गत महिला तथा बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर रही है | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओ को प्राप्त होगा | इस योजना के अंतर्गत वही गर्भवती महिलाये आवेदन कर सकती है जिनकी उम्र 19 साल या उससे अधिक है |

गर्भवती सहायता योजना 2020 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली धनराशि  6000 रूपये  तीन किश्तों में दिए जायेगे पहली किश्त 1000 रूपये गर्भवती महिलाओ को आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण कराने के बाद दिए जायेगे | इसके बाद दूसरी किश्त 2000 रूपये गर्भधारण के 6 महीने के अंदर प्रयोगशाला में जांच कराने के बाद दिए जायेगे  तथा तीसरी किश्त 2000 रूपये बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा टीकाकरण जैसे आदि  के बाद दिए जायेगे |

गर्भावस्था सहायता योजना 2019 के ज़रिये आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत मजदूर वर्ग की स्त्रियाँ जो मजदूरी करती है उन्हें गर्भावस्था के समय 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उचित सुविधाएं जैसे (स्वास्थ्य सम्बन्धी ,उचित खान पान )प्रदान करना है तथा गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है तथा मृत्यु दर को कम करना है |

गर्भावस्था सहायता योजना 2020 का लाभ उन गर्भवती महिलाओ को मिलेगा जो मजदूर वर्ग से है इस वर्ग की गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर होने की  वजह से गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाती है और पैसे की कमी के कारण अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से नहीं कर पाती

इस योजना के ज़रिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय की हर ज़रूरत को पूरा कर सकेंगी और बच्चे के जन्म होने के बाद बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकेंगी |

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना पात्रता -

गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए |

इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को भी पात्र  माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है  |

राशन कार्ड

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

माता पिता दोनों का आधार कार्ड

बैंक खाते की पासबुक

माता पिता दोनों का पहचान पत्र







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़