34.5c India
Sunday February 16, 2025
Aryavart Times

दिल्ली की जनता को झूठे वादों से गुमराह नहीं कर सकते केजरीवाल : मनोज तिवारी

दिल्ली की जनता को झूठे वादों से गुमराह नहीं कर सकते केजरीवाल : मनोज तिवारी

अभिनय से राजनीति में आए भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति  आम आदमी पार्टी के शासन से परेशान है और वे कितनी भी चालाकी कर लें लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। दिल्ली में आम आदमी का जाना और भाजपा का आना तय है।

दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ‘आर्यावर्त टाइम्स’ से कहा कि कोई दल कितना भी पहले अपना उम्मीदवार  घोषित कर दें,  इससे वह चुनाव जीत सकता है.. ऐसा नहीं होगा बल्कि उन्होंने (आम आदमी पार्टी) पहले घोषित करके अपनी बहुत सारी कमियां भी दिखा दी । आप पार्टी ने बहुत सारे लोगों का आयात किया, जो यही बताता है कि आम आदमी पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और इसलिए उन्होंने अपने बहुत सारे लोगों का टिकट काट दिया ।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पहले ही मुख्यमंत्री पद का टिकट कट चुका है। इस बात की दिल्ली में चर्चा कम हो रही है लेकिन आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल अभी मुख्यमंत्री नहीं है क्योंकि अदालत ने उनको कह दिया आप फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, आप मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, अब ऐसे में  वे केवल मुख्यमंत्री पद का नाम ही लिख सकते हैं।

मनोज तिवारी ने दावा किया कि आज दिल्ली का हर व्यक्ति  आम आदमी पार्टी के शासन से परेशान है, वह आम आदमी पार्टी के शासन में गंदे पानी से, जहरीली हवा से, प्रदूषण से, यमुना जी के गंदे पानी से ,बुजुर्गों के बंद पेंशन से, केजरीवाल के लगातार झूठे वादों से, नहीं बन रहे राशन कार्ड से, दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था में फेल हो रहे छात्रों जैसी समस्याओं से त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि कि ऐसी स्थिति में दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी को नहीं चुनेगी । अरविंद केजरीवाल अभी भी झूठ चलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का जो पहले दिल्ली में स्थान था, वह खत्म हो चुका है । दिल्ली में चुनाव में मुश्किल से डेढ़ महीना भी नहीं बचा है तो प्रदेश में आम आदमी का जाना और भाजपा का आना तय है।

भाजपा नेता ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के जाने का समय है, इसलिए वे तरह तरह की बातें, वादे कर रहे हैं लेकिन जब वह 10 साल में नहीं दिए तो दिल्ली के लोगों को अब वे भ्रमित नहीं कर सकतें। अरविंद केजरीवाल कितनी भी चालाकी कर लें लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़