34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

मोदी की गारंटी की गाड़ी अब देश के सभी हिस्सों में पहुंच रही है : प्रधानमंत्री

मोदी की गारंटी की गाड़ी अब देश के सभी हिस्सों में पहुंच रही है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में हजारों करोड़ रुपये का संवितरण करने, निशुल्‍क कोविड वैक्सीन सुनिश्चित करने, गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन और छोटे व्यवसायों के लिए लाखों करोड़ रुपये की सहायता करने का उल्लेख किया और कहा, “जहां दूसरों से उम्मीदें ख़त्म होती हैं, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार परिवार के एक सदस्य की भांति आपकी समस्‍याओं में कमी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।”

मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि 'मोदी की गारंटी' की गाड़ी अब देश के सभी हिस्सों में पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि अपनी एक महीने की यात्रा में वीबीएसवाई हजारों गांवों के साथ-साथ 1500 शहरों तक पहुंच चुकी है, जिनमें छोटे शहर और कस्बे भी शामिल हैं।

चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण वीबीएसवाई के पहले शुरू नहीं हो पाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने पांच राज्यों की नवनिर्वाचित सरकारों से अपने-अपने राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का तेजी से विस्तार करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के बाद लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन आज हम देश में टियर-2 और टियर-3 शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्‍हें शक्ति दे रहे हैं, देश के सैकड़ों छोटे शहर विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्‍त बनाने वाले हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन बढ़ी हुई सुविधाओं का लाभ गरीब, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग या अमीर सभी लोगों को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “पीएम स्वनिधि योजना के 75 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी दलित, पिछड़े और जनजातीय समुदायों के सदस्य हैं, जिनमें लगभग 45 प्रतिशत महिला लाभार्थी शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास बैंक को अपने पास से देने के लिए कोई गारंटी नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर युवा शक्ति और नारी शक्ति दोनों को सशक्त बनाने के बहुत बड़े माध्यम हैं । उन्‍होंने कहा, "मोदी की गारंटी' की गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति दोनों को सशक्त बना रही है।” उन्होंने सभी से वीबीएसवाई का अधिकतम लाभ उठाने और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़