34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

सरकार और भाजपा देश में नफरत फैला रही है, मणिपुर में भारत की हुई : राहुल गांधी

सरकार और भाजपा देश में नफरत फैला रही है, मणिपुर में भारत की  हुई : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा भारत हमारे दिल की आवाज है, जनता की आवाज है और मोदी सरकार ने मणिपुर में उस आवाज की  की है।

सरकार पर मणिपुर मामले को गलत तरीके से निपटने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा,‘‘ आपने मणिपुर में भारत की  की है। आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं। ’’

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ आप पूरे देश में केरोसीन भेज रहे हो... मणिपुर में केरोसीन भेजी, चिंगारी से आग लगा दी, अब हरियाणा में कर रहे हो... पूरे देश में आग लगाना चाहते हो...।’’

राहुल के भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को कहा। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है। इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं। ’’

राहुल गांधी ने कहाकि इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा। तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वे मणिपुर गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए। उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान में नहीं है। मणिपुर के रिलीफ कैंप में मैंने महिलाओं और बच्चों से बात की। 

राहुल ने कहा कि वहां एक महिला ने कहा कि- 'मेरा एक ही बच्चा था, मेरी आंखों के सामने उसे गोली मार दी गई।

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ... उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़