34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

राहुल सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं,उनकी यात्रा ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है’: भाजपा अध्यक्ष नड्डा

राहुल सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं,उनकी यात्रा ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है’: भाजपा अध्यक्ष नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा नहीं, भारत तोड़ो यात्रा है।’
इंडिया टीवी पर प्रसारित ‘आप की अदालत' में रजत शर्मा से बात करते हुए नड्डा ने कहा: ‘सेना का मनोबल जितना राहुल गांधी ने गिराया उतना किसी और ने गिराने की कोशिश नहीं की।
भाजप अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया, हमारे बालाकोट के ऑपरेशन पर प्रश्न पूछे और यह भी कहा कि हमारी फौज की पिटाई हुई।
नड्डा ने सवाल किया कि इन शब्दों का प्रयोग कौन करता है? फौज का मनोबल कौन गिरा रहा है? फौज के प्रति दुर्भावना कौन रखता है? राहुल गांधी रखते हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री मोदी का सवाल है, हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि उनके नेतृत्व में देश के बॉर्डर सुरक्षित हैं। हमारे वीर जवान पूरी ताकत के साथ, मुस्तैदी के साथ अपने बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं।’
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर नड्डा ने कहा, ‘वह आराम से अपनी यात्रा पूरी करें। कम से कम वह घर से बाहर तो पहली बार निकले, और उन्हें भारत को देखने का मौका तो मिला।’
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर नड्डा ने कहा कि केजरीवाल की बात को कौन सीरियसली लेता है? मैंने ऐसा पहला नेता देखा है जिसे आजाद भारत में बोर्ड लेकर चलना पड़ा हो कि ‘मैं कट्टर ईमानदार हूं।’ अभी आपने गुजरात में देखा कि एक कागज लेकर उन्होंने दावा किया कि आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं बार-बार उनसे पूछ रहा हूं कि वह कागज कहां है, जरा मुझे भी दिखा दें, लेकिन वह जवाब देने को तैयार नहीं। लीडर क्रेडिबिलिटी से बनता हैं, यह एक दिन का काम नहीं है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या अब उद्धव ठाकरे के साथ समझौता होने की कोई स्थिति है जिससे शिवसेना के दोनों गुट इक्ट्ठे हो जाएं, नड्डा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरीके की कोई स्थिति आएगी, क्योंकि वातावरण ही ऐसा बना है। हमें आगे बढ़ना है और इनके साथ (शिंदे गुट) हमारा अच्छा समझौता है। हम इसी के साथ रहेंगे।’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जितने लोकतांत्रिक तरीके से चलते हैं वैसा कोई नहीं करता। कोरोना हो, डोकलाम हो या G-20 हो प्रधानमंत्री जी हर विषय पर सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर आगे बढे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक चीन की बात है,प्रधानमंत्री जी ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ना आंख उठा कर बात करेंगे... ना आंख झुका कर बात करेंगे, आंखों में आंखें डाल कर बात करेंगे। 
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़