34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका, गुजरात में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका, गुजरात में  सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका, गुजरात में 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया। इस सेतु के शुरू होने से अब श्रद्धालुओं को बेट द्वारका मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए रास्ता बेहद सुगम हो जाएगा।

लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ओखा मुख्य भूमि और बेयत द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित की । यह लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल पुल है।

सुदर्शन सेतु एक अद्वितीय डिजाइन को प्रदर्शित करता है, जिसमें दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है। इसमें पैदलपथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी स्थापित किए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह सेतु परिवहन को सुगम करेगा और द्वारका एवं बेयत-द्वारका मार्ग के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय में काफी कमी करेगा। सेतु के निर्माण से पूर्व तीर्थयात्रियों को बेयत द्वारका तक पहुंचने के लिए नौका परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था। यह प्रतिष्ठित सेतु देवभूमि द्वारका के प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में भी कार्य करेगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़