34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

गुजरात में भाजपा की धमाकेदार जीत पर पीएम मोदी बोले- शुक्रिया गुजरात

गुजरात में भाजपा की धमाकेदार जीत पर पीएम मोदी बोले- शुक्रिया गुजरात

गुजरात नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है और गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा कुल 576 सीटों में से अब तक घोषित 556 सीटों के परिणामों में 472 पर अब तक जीत दर्ज कर चुकी है।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 46 सीटों पर जीत दर्ज की है। 

गुजरात चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी जाहिर की है । प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की जीत को बेहद खास बताया और गुजरात की जनता को ‘शुक्रिया’ कहा ।

गुजरात नगर निमग चुनाव में भाजपा को जीत ऐसे समय में मिली है जब तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं और कांग्रेस, आप सहित विपक्षी दल इसे बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं । 

वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया जबकि अहमदाबाद में ओवैसी की पार्टी ने चार सीटों पर कब्जा जमाया ।

कांग्रेस, सूरत में एक भी सीट नहीं जीत सकी। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटें जीत कर अपनी अच्छी खासी पैठ बनाई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जामनगर में तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। 

अहमदाबाद में कुल 192 सीटों, राजकोट में 72, जामनगर में 64, भावनगर में 52, वड़ोदरा में 76, और सूरत में 120 सीटों पर 21 फरवरी को मतदान हुआ था। भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम में 148, राजकोट में 68, जामनगर में 50, भावनगर में 44, वड़ोदरा में 69 और सूरत नगर निगम में 93 सीटों पर अब तक जीत हासिल की है। 

वहीं, कांग्रेस ने अहमदाबाद में 16, राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ, वड़ोदरा में सात सीटों पर अब तक जीत हासिल की है। सूरत में अभी तक पार्टी का खाता नहीं खुला है। 

आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी को सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। 

रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के लोगों ने राजनीतिक विश्लेषकों को एक विषय उपलब्ध कराया है, जो इस बारे में अध्ययन कर सकते हैं कि किस तरह से सत्ता विरोधी लहर का सिद्धांत राज्य (गुजरात) में लागू नहीं होता है।’’ 

मोदी ने कहा, शुक्रिया गुजरात! राज्य भर में नगरपालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास दिखाते हैं. बीजेपी पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य की जनता का आभारी हूं. हमेशा गुजरात की सेवा करने का यह सम्मान है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, पूरे गुजरात में आज की जीत बहुत खास है ऐसी पार्टी के लिए जो राज्य में 2 दशकों से अधिक समय से ऐसी अभूतपूर्व जीत दर्ज कर रही है, उल्लेखनीय है. समाज के सभी वर्गों, खासकर भाजपा के प्रति गुजरात के युवाओं का व्यापक समर्थन देखकर मैं उत्साहित हूं.

गृह मंत्री शाह ने कहा, आज गुजरात में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के नतीजे आए, नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ के रूप में खुद को प्रस्थापित करता है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि गुजरात BJP की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन-कल्याणकारी और विकास की नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है. मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़