34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

बिहार बजट : 2.18 लाख करोड़ रूपये का बजट, आत्मनिर्भर से विकसित बिहार का संकल्प

बिहार बजट : 2.18 लाख करोड़ रूपये का बजट, आत्मनिर्भर से विकसित बिहार का संकल्प

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2 लाख 18 हजार 302.72 करोड़ का बजट (bihar budget) पेश किया  । उन्होंने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर से लेकर विकसित बिहार तक के अपनी सरकार के मजबूत संकल्प को दोहराया ।

पिछली बार की तुलना में यह सात हजार करोड़ से अधिक का बजट है. वैसे तो इस बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है, लेकिन फोकस युवाओं पर है. पहली बार वित्त मंत्री बने तारकिशोर प्रसाद ने 20 लाख से अधिक नये रोजगार के अवसर पैदा करने की घोषणा की ।

बजट में शिक्षा, गांवों के विकास, स्वास्थ्य, रोजगार और युवाओं के बेहतर भविष्य को फोकस करते हुए 28 जिलों में 12 नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गयी है ।कोई भी महिला उद्योग लगाना चाहती है, तो उसे पांच लाख की सहायता और पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त कर्ज दिये जायेंगे। लड़कियों को इंटर की पढ़ाई के बाद 25 हजार और स्नातक की डिग्री के बाद पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है ।

बजट में सर्वाधिक बड़ी हिस्सेदारी शिक्षा के लिए तय की है । वित्तीय वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग  का बजट 38035 .93 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. इसमें राजस्व मद में 36971.29 करोड़ रुपये एवं पूंजीगत मद में 1064.64 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रस्तावित बजट में राज्य सरकार ने कहा है कि वह शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नियोजन करेगा। सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ।

बजट में 20 लाख लोगों को रोजगार देने की बात वित्त मंत्री ने की. बिहार बजट में स्वास्थ्य विभाग में नयी नियुक्तियों और नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण पर जोर दिया गया है ।

तार किशोर प्रसाद ने बजट भाषण में बताया कि सेवाओं में सुधार के लिए राज्य में कुल 2798 पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी । इसमें दवाओं के भंडारण और वितरण के लिए 1539 फार्मासिस्टों, हृदय रोगियों की जांच के लिए 163 इसीजी तकनीशियन और ऑपरेशन थिएटरों में चिकित्सकों को सहयोग के लिए 1096 ओटी असिस्टेंटों की नियुक्ति की जायेगी ।

90 करोड़ रुपये खर्च कर सभी जिलों में वृद्धजनों के लिए बनेंगे आश्रय स्थल । 250 करोड़ रुपये ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण पर खर्च होंगे । 300 करोड़ रुपये गांवों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और बाल हृदय योजना लागू करने के लिए खर्च होंगे ।

150 करोड़ रुपये से सभी गांवों में लगेगी सोलर लाइट और 450 करोड़ रुपये से दूर किया जायेगा जलजमाव ।

बिहार विधानमंडल में आज वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश हो रहा है. इस बीच विधान परिषद में पहली बार भाजपा एमएलसी और नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन  ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सिल्क उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए सदन में भरोसा दिया ।

भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने सिल्क उद्योग से जुड़ा मामला सदन में उठाया था जिसके जवाब में हुसैन ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि बंद मिलों को चालू करने के लिए पहले से हमने कार्यवाही की है, भागलपुर के सिल्क उद्योग के लिए नई तरह से योजना बनाई गई है । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़