34.5c India
Saturday May 04, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री से मिलकर राजग में आने की घोषणा करेंगे चिराग पासवान

प्रधानमंत्री से मिलकर राजग में आने की घोषणा करेंगे चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे। 
चिराग ने कहाकि वर्तमान में राज्य की माली हालात किसी से छिपी नहीं है। इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जदयू के नेता की बातें समझ में नहीं आती, एक दिन सुबह मन करेगा तो राजद के साथ जाएंगे अगले दिन उठेंगे मन करेगा तो भाजपा के साथ जाएंगे, फिर मन करेगा तब फिर आ जाएंगे...ऐसा कब तक चलेगा।
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो शुरू से काम कर रहे थे। 2020 का चुनाव हुआ और 2020 के चुनाव परिणामों में जब उनको पता चला कि उनका कोई जनाधार नहीं है..तभी लग गया था कि वे पाला बदलेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम लोगों को तो फिर भी 6% मत मिला। उनको (नीतीश कुमार और उनकी पार्टी) क्या मिला था । जब उनको पता चला कि कोई जनाधार नहीं है तो वापस उनकी (राजद) शरण में चले गए जिनके बारे में तरह तरह की बातें बोलते थे।’’ 
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐसी बातें करने से कुछ नहीं होगा । धरातल पर जो समस्याएं हैं, उस पर उतरकर अगर कोई संघर्ष करने के लिए तैयार है तो सामने आए। अन्यथा यह दबाव की राजनीति नहीं चलेगी, इससे तो किसी को लाभ नहीं होगा।
लोजपा (रामविलास) के नेता ने कहा,‘‘ मैं नतमस्तक होने वाला नेता नहीं हूं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सामने नतमस्तक नहीं हो सकता। आप सब जानते हैं । अगर चुनाव साथ लड़ता तो मुझे जितनी सीटें मिलती है मैं जीतता। बिहार में मेरे मंत्री होते, केंद्र में भी होता।
लेकिन मैं जिस परिवार से आता हूं, उसके खून में यह बात नहीं है।
मैं बिहार की चिंता करता हूं, उसके लिए संघर्ष करना पड़े, तब करूंगा । बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ में निकला हूं। जब तक उस सोच को पूरा नहीं करूंगा, तब तक चैन की सांस लूंगा ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़