34.5c India
Sunday May 05, 2024
Aryavart Times

लालू प्रसाद के ठिकाने पर सीबीआई की छापेमारी पर राजनीतिक दलों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी

लालू प्रसाद के ठिकाने पर सीबीआई की छापेमारी पर राजनीतिक दलों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी

पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापा (CBI) मारा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसके अलावा लालू यादव से जुड़े अन्य 16 लोगों के यहां छापा मारा। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को गलत तरीके से नौकरियां दीं और उसके बदले उनकी जमीनें ले लीं।
राबड़ी देवी आवास के बाहार राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगाम किया. छापेमारी के बाद राबड़ी आवास से बाहर निकलने में CBI अधिकारियों को दिक्कत आ रही थी. गेट के बाहर RJD कार्यकर्ता नारेबाजी और धक्कामुक्की कर रहे थे । इससे नाराज होकर राबड़ी देवी और तेज प्रताप बाहर आए और अधिकारियों के जाने के लिए रास्ता बनवाया ।
छापेमारी के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। 
सीबीआई की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. देर सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है, ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से ।
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव से जुड़े अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी कहीं नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है? जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां भाजपा को असहज कर रही हैं ।
भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रमाण के आधार पर लालू प्रसाद पर सीबीआई की कार्रवाई हो रही है। आज राजद में शामिल नेता ने ही मामले की शिकायत की थी। 
उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुए लालू प्रसाद आज 141 भूखंड, 30 फ्लैट और आधे दर्जन मकान भ्रष्टाचार से बनाई है।
भाजपा नेता ने कहा कि जमीन के बदले नौकरी देने के लालू प्रसाद के कारोबार से बिहार के लोग भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से सम्पत्ति बनाने के पुख्ता दस्तावेजी सबूत के आधार पर जब सीबीआई अपना काम कर रही है, तब  राजद इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़