34.5c India
Saturday May 04, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी को फोन करके लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी को फोन करके लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम तेजस्वी यादव को फोन करके लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है। नीतीश कुमार ने भी रविवार शाम में तेजस्वी यादव से बात की थी । 
लालू प्रसाद की पुत्रबधु राजश्री यादव ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन करके पिताजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। वह काफी दिनों से बीमार हैं। इन सब के बीच 3 जुलाई को यह खबर आ गई कि लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए हैं जिसकी वजह से उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है।
सूत्रों के मुताबिक लालू यादव के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें 2 महीने के लिए बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। फिलहाल लालू यादव अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
दरअसल, लालू यादव पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ियों से उतर रहे थे। तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गए। लालू यादव की तबीयत को देखते हुए उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। 
लालू ने पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से गुर्दा प्रतिरोपण के लिए विदेश, खासकर सिंगापुर जाने की इजाज़त ली थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़