34.5c India
Saturday May 04, 2024
Aryavart Times

तेजप्रताप का पिता लालू को दिल्ली में बंधक बनाये जाने का आरोप, तेजस्वी ने खारिज किया

तेजप्रताप का पिता लालू को दिल्ली में बंधक बनाये जाने का आरोप, तेजस्वी ने खारिज किया

लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलता दिख रहा है। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तकरार की खबरें आ रही है हालांकि दोनों एक दूसरे का नाम लेकर सीधा हमला करने से बचते रहे हैं । ताजा मामला उस समय सामने आया जब लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लालू को पटना नहीं आने देते और दिल्ली में बंधक बनाकर रखा है। 

हालांकि, बाद में छोटे पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे आरोप लालू प्रसाद के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाते। इससे पहले, तेज प्रताप ने कहा कि पिताजी अस्वस्थ चल रहे हैं और हम अभी उन पर कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं. कहा कि वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। ’’तेज प्रताप ने कहा-“राजद (RJD) में कुछ लोग हैं, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. चार-पांच लोग हैं ऐसे.हमारे पिताजी को आने नहीं दे रहे हैं. बंधक बनाकर रखे हैं दिल्ली में.”

तेज प्रताप ने कहा कि लालू को जेल से बाहर आए साल भर का वक्त हो चुका है मगर अभी तक उनको दिल्ली में ही रोक कर रखा गया है. कहा कि वे पिता लालू को पटना लेकर आना चाहते हैं और अपने साथ रखना चाहते हैं

कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद को कोई भी बंधक बनाकर रख ही नहीं सकता. तेजस्वी ने भी बिना किसी का नाम लिए कहा –

“लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. देश के रेल मंत्री रहे. 2-2 प्रधानमंत्री को उन्होंने बनाया। लालकृष्ण आडवाणी तक को उन्होंने गिरफ्तार करवा दिया था. हमारे पिता का जो व्यक्तित्व है, वो इन आरोपों से मेल नहीं खाता.”

गौरतलब है कि इसी साल नवंबर में लालू प्रसाद यादव का बतौर RJD अध्यक्ष कार्यकाल पूरा हो रहा है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़