34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

उत्तर भारत के मतदाताओं पर राहुल गांधी के बयान पर विवाद तेज हुआ

उत्तर भारत के मतदाताओं पर राहुल गांधी के बयान पर विवाद तेज हुआ

केरल में राहुल गांधी के उत्तर और दक्षिण भारत के मतदाता संबंधी बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक ओर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर मतदाताओं को बांटने का आरोप लगाया है तो कांग्रेस के भीतर भी इस बयान को लेकर असहज स्थिति है । 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए और उनकी बुद्धिमत्ता का अपमान नहीं करना चाहिए. हालांकि सिब्बल ने यह भी कहा, 'मैं राहुल गांधी के बयान पर कमेंट करने वाला कौन हूं? उन्होंने कहा है और वो ही जानते होंगे कि किस संदर्भ में कहा ।

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी भी यहां रायबरेली से ही सांसद हैं ।

स्मृति ने गांधी परिवार को निशने पर लेते हुए पूछा कि अगर उत्तर भारत के लोगों के प्रति हीन भावना है, तब यहां से राजनीति क्यों कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी तक राहुल के बयान का खंडन क्यों नहीं किया । 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर भारत के लोगों का जिस तरह से अपमान किया है, वह माफी के लायक भी नहीं है । 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी की उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ‘धुलाई’ हो रही है। 

दरअसल राहुल गांधी मंगलवार को केरल में थे और एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, '15 साल उत्तर भारत में सांसद रहने के बाद केरल के वायनाड से संसद पहुंचना, उनके लिए ताजी हवा के झोंके की तरह था.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में मैं कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैंने कहा कि केरल जाना मुझे अच्छा लगता है. ये केवल आपके प्यार की वजह से नहीं, बल्कि जिस तरह की राजनीति आप करते हैं. अगर मैं कहूं कि आपकी बुद्धिमत्ता, जिसके जरिए आप राजनीति करते हैं. अब तक मेरे लिए यह सीखने और आनंद उठाने वाला सफर रहा है।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद रहा. ऐसे में मेरे वास्ता दूसरे तरह की राजनीति से पड़ता था. मेरे लिए केरल आना अचानक एक ताजी हवा की तरह था. यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, केवल नाममात्र के लिए नहीं, बल्कि मुद्दे की जड़ तक जाते हैं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ ट्विटर पर अभियान छेड़ दिया और उन्हें विभाजित मानसिकता वाला व्यक्ति करार दिया.

दूसरी ओर, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल पर निशाना साधते हुए लिखा, 'वो आदमी जो अपनी लोकसभा सीट बचाने के लिए केरल भाग गया, वो उत्तर भारतीयों की बुद्धि पर सवाल उठा रहा है । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़