34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना में एक रैली में घोषणा की कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
राहुल ने रैली में कहा, ‘‘ मैं आपको बता रहा हूं, ये यहाँ चीफ मिनिस्टर बनने नहीं आए हैं, ये पंजाब को बदलने आए हैं और मैं सिर्फ चन्नी जी की बात नहीं कर रहा हूं, सिद्धू जी, जाखड़  जी, हमारी पूरी की पूरी टीम, हीरों की टीम यहाँ पंजाब को बदलने आई है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बता रहा हूं, अपने अनुभव से बता रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी में हीरे भरे हुए हैं। कमी नहीं है और अब मैं सालों से देख रहा हूं, व्यक्ति किस प्रकार से रिस्पोंड करता है, कैसे सोचता है, क्या बोलता है। भाषण देना बहुत आसान होता है, अगर आप गहराई से देखें, तो नेता की सच्चाई दिख जाती है, छुप नहीं सकती।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में कुछ दिन पहले मैंने भाषण में कहा कि दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक चुने हुए लोगों का, अरबपतियों का हिंदुस्तान। मर्सिडीज, हवाई जहाज, वो वाला हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान। एक में करोड़ों लोग, दूसरे में 100-200 लोग।
राहुल ने कहा, ‘‘ हमें दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें सिर्फ एक हिंदुस्तान चाहिए। उसमें न्याय होना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सबको मिलनी चाहिए। यह पंजाब की जनता ने कहा है। मैं इस बात से सहमत हूं । पंजाब के लोगों ने कहा, हमें गरीब घर का चीफ मिनिस्टर चाहिए। हमें वो व्यक्ति चाहिए, जो गरीब को समझे, जो भूख को समझे, जो गरीब व्यक्तियों के दिल में घबराहट होती है, वो उसे समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरुरत है।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ मुश्किल फैसला था, आपने आसान बना दिया। पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी जी हैं।’’
उन्होंने कहा कि आप दिल्ली जाइए, चाहे नरेन्द्र मोदी जी हों, चाहे केजरीवाल जी हों, आप जाकर पूछिए, वहाँ एक ही व्यक्ति की चलती है और कुछ बोला नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि अगर राजा ने निर्णय ले लिया, तो बात वहीं खत्म हो जाती है। पंजाब ऐसे नहीं चलाया जा सकता।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ पंजाब में अलग-अलग आवाजें हैं, अलग-अलग सोच है और सबको एक साथ लेकर, सबकी बात सुनकर कांग्रेस पार्टी ही इस प्रदेश को आगे ले जा सकती है और मैं ऐसे ही हवा में नहीं बोल रहा हूं। आप देख लीजिए, अनुभव देख लीजिए। कांग्रेस पार्टी ने ये सालों के लिए करके दिखाया है। सबको हम एक साथ लेते हैं। नया विजन देते हैं।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़