34.5c India
Sunday February 16, 2025
Aryavart Times

भव्य महाकुम्भ का ड्रोन शो : देवताओं को अमृत कलश पीते हुए और समुद्र मंथन किया गया प्रदर्शित

भव्य महाकुम्भ का ड्रोन शो : देवताओं को अमृत कलश पीते हुए और समुद्र मंथन किया गया प्रदर्शित

प्रयागराज में महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयासों के तहत सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इसमें एक ओर देवताओं को अमृत कलश पीते हुए और समुद्र मंथन प्रदर्शित किया गया तो दूसरी ओर शंख बजाते हुए साधु और महाकुम्भ के लोगो की भी छवि उकेरी गई।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन शो में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा। इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने शोभा बढ़ाई।

ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया। शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं।

ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़