34.5c India
Sunday February 16, 2025
Aryavart Times

जेपीसी ने वक्फ बिल को मंजूरी दी, एनडीए के संशोधन स्वीकार किए, विपक्ष इसे हास्यास्पद बताया

जेपीसी ने वक्फ बिल को मंजूरी दी, एनडीए के संशोधन स्वीकार किए, विपक्ष इसे हास्यास्पद  बताया

वक्फ (संशोधन) विधेयक (waqf amendment bill) की समीक्षा कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को स्वीकार कर लियर और विपक्षी सांसदों द्वारा पेश किए गए हर संशोधनों को अस्वीकार कर दिया।

कुल 44 संशोधनों पर चर्चा हुई. 6 महीने के दौरान विस्तृत चर्चा के बाद, हमने सभी सदस्यों से संशोधन मांगे। यह हमारी अंतिम बैठक थी... इसलिए 14 संशोधनों को समिति ने बहुमत के आधार पर स्वीकार कर लिया है. विपक्ष ने भी संशोधन का सुझाव दिया था. हमने उनमें से प्रत्येक संशोधन को पेश किया और इसे मतदान के लिए रखा गया, लेकिन उनके (सुझावित संशोधनों) के समर्थन में 10 वोट थे और इसके विरोध में 16 वोट थे, ”जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने संवाददाताओं से कहा।

विपक्षी सांसदों ने जेपीसी (jpc) अध्यक्ष पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को "विकृत" करने का आरोप लगाते हुए बैठक की कार्यवाही की आलोचना की।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के हवाले से कहा, "यह एक हास्यास्पद कवायद थी। हमारी बात नहीं सुनी गई। पाल ने तानाशाही तरीके से काम किया।"

वहीं, जगदंबिका पाल ने विपक्ष के सभी आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक थी और बहुमत का नजरिया कायम रहा।

बैठक के बाद उन्होंने कहा, "आज खंड-दर-खंड बैठक हुई। विपक्षी सदस्यों ने 44 खंडों पर संशोधन पेश किए। मैंने सदस्यों से पूछा कि क्या वे संशोधन पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे संशोधन पेश करेंगे। इससे ज़्यादा लोकतांत्रिक कुछ नहीं हो सकता। आज जिस तरह के संशोधन पारित हुए हैं।  मुझे लगता है कि इससे बेहतर विधेयक तैयार होगा।"

समिति द्वारा प्रस्तावित अधिक महत्वपूर्ण संशोधनों में से एक यह है कि मौजूदा वक्फ संपत्तियों पर 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' के आधार पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, जो कि वर्तमान कानून में मौजूद था।

गौरतलब है कि जेपीसी की बैठक में कई बार जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ी। कुछ दिनों पहले हुई बैठक में जगदंबिका पाल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया। इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर 10 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था। वहीं, पिछले साल 22 अक्टूबर को बैठक के दौरान कई नेताओं के बीच काफी गरमा गर्मी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़