34.5c India
Sunday February 16, 2025
Aryavart Times

भारत, इंडोनेशिया ने सुरक्षा, रक्षा विनिर्माण, व्यापार में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, इंडोनेशिया ने सुरक्षा, रक्षा विनिर्माण, व्यापार में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने रक्षा, सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र, आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने तथा लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

दोनों नेताओं ने नई दिल्ली  के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की और रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के साथ भारत-इंडोनेशिया संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच सहयोग के कई समझौतों एवं सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। इंडोनेशियाई नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत में हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए,हमने तय किया है,कि रक्षा विनिर्माण (Defence Manufacturing) और आपूर्ति श्रृंखला  (Supply Chain) में साथ काम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि हमने नौवहन सुरक्षा ( Maritime Security), साइबर सुरक्षा (Cyber Security), आतंकवाद से मुकाबला (Counter-Terrorism) और कट्टरपंथ को समाप्त करने  (De-radicalisation) में सहयोग पर भी बल दिया है:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज Maritime Safety और Security में हुए समझौते से, Crime Prevention, Search and Rescue, और Capacity Building में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में, हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आई है, और पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।

उन्होंने कहा कि Health और Food Security के sectors में भारत अपने अनुभव, जैसे कि Mid-Day Meal स्कीम और Public Distribution System, इंडोनेशिया के साथ साझा कर रहा है। हमने तय किया है, कि Energy, क्रिटिकल मिनरल, Science and Technology, Space और STEM Education के क्षेत्रों में भी साथ मिलकर काम किया जाएगा। दोनों देशों की Disaster Management Authorities के बीच Joint Exercises की जाएँगी।

वहीं, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो ने 76वें गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि मैं कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनूंगा और क्योंकि भारत के पहले गणतंत्र दिवस परेड में पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सुकर्णो थे, इसलिए यह है मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।’’

प्रबोवो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि चल रही चर्चा से व्यापार, निवेश, पर्यटन, स्वास्थ्य, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी में सहयोग मजबूत होगा।

दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया, भारत और इंडोनेशिया के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि की।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़