34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

लखीमपुर हिंसा मामले में मृत दो किसानों के परिजनों को चेक सौंपा गया

लखीमपुर हिंसा मामले में मृत दो किसानों के परिजनों को चेक सौंपा गया

लखीमपुर हिंसा में मृत बहराइच के दो किसानों के निकटतम परिजन को सरकार द्वारा घोषित 45-45 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया । जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने बुधवार की शाम को चेक सौंपा। यह धन राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। इस बारे में हिंसा के बाद किसानों के प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के बीच समझौता हुआ था ।  

इस संबंध में जिलाधिकारी डी सी सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘दिवंगत गुरविंदर सिंह के पिता मोहरनिया गांव निवासी सुखविन्दर सिंह को उनके गांव पहुंचकर चेक सौंपा गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दूसरे मृतक दलजीत सिंह की उत्तराधिकारी उनकी पत्नी परमजीत कौर को चेक देने के लिए ग्राम बंजारन टांडा पहुंचने पर ज्ञात हुआ वह पति के अस्थि विसर्जन हेतु बाहर गयी हैं।’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौर की अनुपस्थिति में मृतक परिजनों व ग्रामवासियों की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी नानपारा को इस निर्देश के साथ चेक सौंपा गया कि वह कौर की वापसी प उन्हें तुरंत इसे सौंप दें।

इससे पहले लखीमपुर खीरी में हिंसा में मृत बहराइच के किसान गुरविंदर सिंह का आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले परिजन की मांग पर शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया, ‘‘लखीमपुर खीरी हिंसा में मरने वाले किसान गुरविंदर सिंह के शव का उनके परिजनों की मांग पर मंगलवार-बुधवार की रात दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए चिकित्सकों का एक विशेषज्ञ पैनल लखनऊ से आया था। इस पैनल के निर्देशन में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी।’’

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में बहराइच के दो किसानों के सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में चार किसान, तीन भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़