34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश #uttarpradesh के विधानसभा चुनाव #election के लिए125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें से 50 महिलाएं हैं। इसमें उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां शामिल हैं । 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा #priyanka gandhi ने उम्मीदवारों की सूची का उल्लेख करते हुए डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और ऐसे प्रत्याशी हों, जो पूरे प्रदेश में एक नई राजनीति की पहल करें।’’
उन्होंने कहा कि इस सूची में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं और 40 प्रतिशत युवा भी हैं। हमें आशा है कि इनके जरिए हम एक नई उम्मीद और एक नई तरह की राजनीति प्रदेश में उभार पाएंगे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जो महिलाएं हैं, उनमें से कुछ पत्रकार हैं, एक अभिनेत्री भी हैं। कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए सालों के लिए संघर्ष किया है, हमारी जिला अध्यक्ष भी हैं, जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि उसके साथ-साथ ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार भी देखा है और उसके खिलाफ लड़ी हैं। कुछ समाज सेविकाएं भी हैं, जो अपने विधानसभा से लड़ना चाह रही थी, तो उनको भी हमने समर्थन दिया है और आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस पार्टी #congress ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं। इसमें नगीना में हेनरिटा राजीव सिंह, नेहटौर से मीनाक्षी सिंह, संभल से निदा अहमद का नाम है।
सूची में 45- हस्तिनापुर में श्रीमती अर्चना गौतम। 46- किठौर में श्रीमती बबिता गुर्जर। 60- गढ़ मुक्तेश्वर में श्रीमती आभा चौधरी। 61, नोएडा में श्रीमती पंखुड़ी पाठक। 86- एत्मादपुर में श्रीमती शिवानी सिंह बघेल। बाह- 94 में श्रीमती मनोज दीक्षित। 95- टूंडला में श्रीमती योगेश दिवाकर। 98- शिकोहाबाद में श्रीमती शशि शर्मा । 99- सिरसागंज में श्रीमती प्रतिमा पाल। एटा- 104 में श्रीमती गुंजन मिश्रा। मैनपुरी- 107 में श्रीमती विनीता शाक्य। करहल- 110 में श्रीमती ज्ञानवती यादव। बिसौली- 112 में श्रीमती प्रज्ञा यशोदा। बदायूं- 115 में श्रीमती रजनी सिंह। बहेड़ी- 118 में श्रीमती संतोष भारती। बरेली कैंट- 125 में श्रीमती सुप्रिया ऐरन। जलालाबाद- 132 में श्रीमती गुरमीत कौर। पुवायां- 134 में श्रीमती अनुज कुमारी। शाहजहांपुर 135 में श्रीमती पूनम पांडेय। मोहम्मदी 144 में श्रीमती रितु सिंह। सीतापुर 146 में श्रीमती शमीना शफीक। बांगरमऊ- 162 में श्रीमती आरती बाजपेयी। मोहान- 164 में श्रीमती मधु रावत। उन्नाव- 165 में श्रीमती आशा सिंह। लखनऊ सेंट्रल- 174 में श्रीमती सदफ जफर। मोहनलालगंज- 176 में श्रीमती ममता चौधरी। कादीपुर- 191 में श्रीमती निखिलेश सरोज। फर्रुखाबाद -194 में श्रीमती लुईस खुर्शीद। औरैया- 204 में श्रीमती सरिता दोहरे। बिल्हौर- 209 में श्रीमती उषा रानी कोरी। कालपी- 220 में श्रीमती उमा कांति। उरई- 221 में श्रीमती उर्मिला सोनकर खाबरी। मानिकपुर- 237 में श्रीमती रंजना बरातीलाल पाण्डेय। रामपुर खास- 244 में श्रीमती आराधना मिश्रा मोना। बाबागंज- 245 में श्रीमती बीना रानी। फाफामऊ- 254 में श्रीमती दुर्गेश पांडे। इलाहाबाद साउथ- 263 में श्रीमती अल्पना निषाद। बारा- 264 में श्रीमती मंजू संत। दरियाबाद- 270 में श्रीमती चित्रा वर्मा। हैदरगढ़ -272 में श्रीमती निर्मला चौधरी। गोंडा- 296 में श्रीमती रमा कश्यप। डुमरियागंज- 306 में श्रीमती कांति पांडेय। हरैया- 307 में श्रीमती लबोनी सिंह। खजनी- 325 में श्रीमती रजनी देवी। रामपुर कारखाना- 339 में श्रीमती शहला अहरारी। सगड़ी- 345 में श्रीमती राना खातून और मेहनगर -352 में श्रीमती निर्मला भारती।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जो हमारी सूची है, वो एक नया संदेश दे रही है। वो ये संदेश दे रही है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ, तो आपमें ये शक्ति है कि आप अपने हक के लिए लड़ो और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आपको ये शक्ति देगी, आपका समर्थन करेगी, हर तरह से आपकी मदद करेगी, ताकि आप अपनी लड़ाई लड़ सकें। राजनीति में आएं, सत्ता अपने हाथ में लें और अपने हक को खुद मांगे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़