34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

धरतीपुत्र एवं दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव नहीं रहे

धरतीपुत्र एवं दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव नहीं रहे

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। 82 वर्षीय मुलायम सिंह के निधन पर लगातार शोक व्यक्त किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है।
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव सैफई में शाम 3:00 बजे किया जाएगा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। 
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक है। गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री रहते हुए मेरा मुलायम सिंह यादव जी से कई बार संवाद हुआ। यह करीबी रिश्ता जारी रहा और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के  लिए उत्सुक रहता था। उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवार, समर्थकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करात हूं। मुलायम सिंह यादव जी एक जुझारू और संघर्षी नेता थे। समाजवादी पार्टी से जुड़े  एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है। वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे। मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़