34.5c India
Wednesday July 16, 2025
Aryavart Times

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में बारिश, मौसम खराब होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में बारिश, मौसम खराब होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आने वाले दिनों में एकबार फि‍र से मौसम के बिगड़ने (Winter) के आसार नजर आ रहे है और मौसम विभाग ने देश के कई क्षेत्रों में इसके कारण बारिश होने की संभावना व्यक्त की है । 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं । 

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है । जानकारी के अनुसार, मनाली, कुफरी और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमशः 1.8, 6.2 और 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, शिमला में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

कुछ स्थानों पर पारा चढ़ने के बावजूद कश्मीर घाटी में सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा । जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 0.4 से थोड़ा ऊपर है ।

झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है ।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आ सकता है । मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित उत्तरी भारत क्षेत्र में घने कोहरे रहेगा ।

उत्तराखंड के कई इलाकों में 15 से 16 फरवरी के बीच उत्तरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है । 

17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है ।

मौसम विभाग की मानें तो, 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़