34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

ली ना को शिकस्त देकर रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनीं सेरेना

ली ना को शिकस्त देकर रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनीं सेरेना

 मियामी। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने चीन की ली ना पर 7-5, 6-1 से जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार सोनी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेरेना ने यहां 2002, 2003, 2004, 2007, 2008 और 2013 में खिताब जीता था। दुनिया की दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी ने खिताब जीतकर अपनी डब्ल्यूटीए ट्रॉफियों की संख्या 59 कर ली है, जिसमें 17 ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी भी शामिल हैं।

इस तरह सेरेना की यह 2014 में दूसरी खिताबी जीत है। इससे पहले उन्होंने जनवरी में ब्रिस्बेन ओपन खिताब जीता था। जीत के बाद सेरेना ने कहा, `मैं अंत में सचमुच काफी उत्साहित थी। निश्चित रूप से मैं यहां सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम करना चाहती थी।` जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली ली ना अब तक सेरेना के खिलाफ लगातार 10 मैच गंवा चुकी हैं। इस अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ हुई 12 भिड़ंत में ली ना ने 2008 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। सेरेना इस तरह ओपन युग में एक ही खिताब सात या इससे अधिक बार जीतने के साथ मार्टिना नवरातिलोवा, स्टेफी ग्रॉफ और क्रिस एवर्ट की जमात में शामिल हो गईं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़