34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

कोरोना का नया वेरिएंट : सतर्क रहने की सलाह

कोरोना का नया वेरिएंट : सतर्क रहने की सलाह

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 अब देश भर में काफी तेजी से फैलने लगा है। दुनिया भर में इस नए वेरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। 

इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर स्तर पर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। साथ ही इंफ्लूएंजा को लेकर आंकड़ों पर नजर रखने को कहा गया है।

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के देश में 656 नए केस सामने आए हैं।

भारत सरकार ने भी सभी प्रदेशों को ज्यादा से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल लेने पर जोर दिया है।

इस बारे में एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि यह सबवैरिएंट ज्यादा संक्रामक है और एक प्रमुख वैरिएंट बनता जा रहा है। हालांकि इसके ज्यादातर लक्षण सांस से जुड़े हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, नाक बहना और शरीर में दर्द भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े आंकड़े यह भी बताते हैं कि यह गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इससे सतर्क रहे, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़