34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की रणनीति : एक मुट्ठी चावलअभियान

पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की रणनीति : एक मुट्ठी चावलअभियान

पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को घेरने के लिये भारतीय जनता पार्टी ‘एक मुट्ठी चावल’अभियान शुरू कर रही है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा इसकी शुरूआत कर किसान के घर जाकर भोजन करने और अन्नदाता से एक मुट्ठी चावल भी मांगने के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं । 

इस दौरान भाजपा विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देगी और  उन्हें नये कृषि कानूनों के फायदे बताएंगे ।  जगदानंदपुर गांव में घर-घर जाकर ‘‘एक मुट्ठी चावल संग्रह’’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। 

चावल संग्रह अभियान के तहत 2021 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी राज्य के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंचेगी।

प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में जाएंगे और घर-घर पहुंचकर एक मुटठी चावल संग्रह करेंगे।’’

कटवा क्षेत्र को बंगाल में चावल का कटोरा का जाता है। क्योंकि इस क्षेत्र में धान की खेती जबरदस्त होती है। नड्डा गांव में पांच किसान परिवारों से एक मुट्ठी चावल की भिक्षा मांगेंगे।

भाजपा नेताओं का तर्क है कि अन्नदाताओं के साथ सीधा संबंध स्थापित कर उनकी समस्या जानने और उन्हें नए कानून के बारे में बताना है। यही नहीं तृणमूल से लेकर कांग्रेसी और वामपंथी नेता हमला कर रहे हैं कि भाजपा अहंकारी और किसान विरोधी है। उस हमले का भाजपा का कहीं न कहीं इस अभियान के जरिये जवाब देने की रणनीति है। यही नहीं इस अभियान के दौरान जो भी अनाज इकट्ठा होगा, उससे किसानों और गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई में भोजन तैयार किया जाएगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़