34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

पश्चिम बंगाल, असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण में बंपर मतदान

पश्चिम बंगाल, असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण में बंपर मतदान

पश्चिम बंगाल में पहले चरण 30 विधानसभा  क्षेत्र में करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ है। असम में पहले चरण में 47 विधानसभा क्षेत्र में 72.14% मतदान दर्ज हुआ ।

असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 77 विधानसभा क्षेत्रों के 21825 मतदान केंद्रों पर सफलतापूर्वक मतदान हुआ। आयोग ने प्रलोभन और भय मुक्त चुनाव के लिए पारदर्शी और सतर्क तंत्र सुनिश्चित करने पर बहुत जोर दिया है।

पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण के चुनाव हुए। इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 10,288 मतदान केंद्रों के लगभग 74 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। असम की 47 विधानसभाओं में 11,537 मतदान केंद्रों पर पंजीकृत कुल 81 लाख मतदाताओं के साथ मतदान हुआ। मतदान केंद्रों की संख्या इस तथ्य के मद्देनजर बढ़ी है कि सोशल डिस्टेंसिंग मानदंड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता की संख्या 1500 से घटाकर 1000 कर दी गई है।

निर्वाचन आयोग के अनुसा, पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना की तारीख के बाद से अबतक 281.28 करोड़ रुपये दोनों राज्यों से जब्त किए जा चुके हैं। जब्ती का आंकड़ा, जिसमें नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, मुफ्त उपहार आदि की जब्ती शामिल है। पिछले चुनाव के मुकाबले रुपये में कुल संयुक्त जब्ती चार गुना अधिक है। जीई 2016 में 60.91 करोड़ था। आयोग ने मुक्त चुनावों पर विशेष जोर दिया है और अनुचित धन बल, शराब, मुफ्त उपहार के कुप्रभाव पर अंकुश लगाया है।

अब तक असम में 97.31 करोड़ रुपये (एलए 2016 में 16.58 करोड़ रुपये की कुल जब्ती के रूप में) और पश्चिम बंगाल के लिए कुल 183.97 करोड़ रुपये (एलए 2016 में 44.33 करोड़ रुपये की कुल जब्ती) जब्त किए गए हैं। प्रभावी निगरानी के लिए असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में क्रमश: 53 और 85 व्यय पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

असम में 603 फ्लाइंग स्क्वॉड (एफएस) और 762 स्टेटिक सर्विलांस टीमें (एसएसटी) को नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त के आंदोलन की जांच के लिए तैनात किया गया था। पश्चिम बंगाल में तैनात एफएस एंड एसएसटी के आंकड़े क्रमशः 1137 और 1012 हैं। असम में, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, सिलचर, तेजपुर और लखीमपुर में आईटी विभाग के 06 एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) स्थापित किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में आईटी विभाग के 03 एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) कोलकाता, दुर्गापुर और बागडोगरा के अंडाल में स्थापित किए गए हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़