34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये चंद्रशेखर आजाद रावण और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो सका। आजाद समाज पार्टी के नेता चन्द्रशेखर रावण (Chandrashekhar Azad) ने  कहा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है और यह साफ कर दिया है कि उनका समाजवादी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है।
चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं. इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है. वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें. चंद्रशेखर ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है।
चंद्रशेखर ने कहा कि मैं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूं. चन्द्रशेखर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने बहुजन समाज को अपमानित किया है. चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के अंदर एक डर था. हम कांशीराम को अपना नेता मानते हैं.
उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अपना दल (कमेरादेवी) और महान दल के साथ हुआ है।  वहीं, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भीम आर्मी से भी बातचीत चल रही थी, जहां सपा को निराशा हाथ लगी है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़