34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं

लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप और एसयूवी से कुचलने जाने से संबंधित आरोपों को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ने कहा कि नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही, साथ ही कामकाज और व्यवहार को लेकर कई तरह के सुझाव भी दिये । 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, ‘‘एक चाय बेचने वाला गरीब परिवार में जन्म लिया। बरसते पानी में मां के आंचल में छिपने वाला वह प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है, देश का प्रधानमंत्री बनता है। वह भारत की धरती से कहते हैं न खाएंगे न खाने देंगे न सोएंगे न सोने देंगे।’’
स्वतंत्रदेव सिंह ने लखीमपुर हिंसा के परोक्ष संदर्भ में कहा कि नेतागिरी का मतलब लूटने नहीं आए हैं, फॉर्च्यूनर से चलने का मतलब किसी को कुचलने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि वोट आपके व्यवहार से मिलेगा। मोहल्ले में जब कोई प्रशंसक आपकी प्रशंसा करता है तो मेरा सीना चौड़ा होता है।
स्वतंत्र देव सिंह कहा कि दो नेताओं की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो पार्टी ने कुछ मानदंड बनाकर कार्य किए हैं। जीवन में हर जगह बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दें। किसी को छोटा न समझें। वाहन से चलें तो पूरी तरह सतर्क रहें। यह जरूर देखें कि उनके वाहन से किसी को असुविधा ना हो।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन पहले लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी । इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा आरोपी है और उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है और बाद में जेल भेज दिया गया है।  







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़