34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर पी एन सिंह भाजपा में शामिल हुए

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर पी एन सिंह भाजपा में शामिल हुए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ली। सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके लिए एक नयी शुरुआत है।
पडरौना राजघराने के राजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
सदस्यता लेने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा, ''बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी हमारे देश के कीर्तिपुंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ओजस्वी केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मुझे भाजपा परिवार में शामिल किया। कुछ ही सालों में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण का जो काम किया है, पूरा देश सराहना कर रहा है।''
सिंह ने कहा का, ''32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा। ईमानदारी और लगन से मेहनत की। लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा वह पार्टी अब रह नहीं गई, ना वह सोच रह गई। राष्ट्र निर्माण के लिए मैं जो भी संभव होगा करूंगा।
इससे पहले आर पी एन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया था । 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूँ। ’’
सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर भाजपा परिवार में मुझे शामिल करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और एक तस्वीर ट्वीट कर साझा की ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़