34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया, नाम पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया, नाम पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ का उद्घाटन किया । विश्व का यह सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल संकुल के ही अंतर्गत आता है हलांकि कांग्रेस ने स्टेडियम के नाम को लेकर सवाल उठाये हैं ।

स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक मैच का लुत्फ़ उठा सकेंगे, स्टेडियम में 11 पिच हैं, जो विश्व के किसी अन्य स्टेडियम में नहीं

राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विशेषताओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन की गोल्ड रेटिंग के साथ यह स्टेडियम इको-फ्रेंडली विकास का एक अच्छा उदाहरण भी है।

उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले नए भारत की आकांक्षाओं क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम रखे जाने को लेकर कांग्रेस सहित कुछ दलों ने सवाल उठाया है । कांग्रेस ने इसे सरदार पटेल का अपमान बताया है । 

वहीं, सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केवल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है जबकि पूरे परिसर का नाम सरदार पटेल संकुल है ।

प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू आफ यूनिटी पर सोनिया, राहुल कभी नहीं गए ।

उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्होंने गुजरात के केवड़िया स्थित सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति की कभी प्रशंसा की? अभी तक दोनों कांग्रेस नेता नहीं गए और ना ही इसकी प्रशंसा की. इसके बाद क्या कहना रह जाता हैं?’’

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने #सरदार_पटेल_का_अपमान के साथ ट्वीट किया, ''बीजेपी कभी 'गेम चेंजर' नहीं हो सकती, केवल 'नेम चेंजर' हो सकती है!''

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘शायद उन्हें लगा होगा कि यह स्टेडियम एक गृह मंत्री के नाम पर था जिसने उनके पितृ संस्था पर प्रतिबंध लगाया था! या हो सकता है कि ट्रंप जैसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम बुकिंग हो? या फिर क्या यह विरासत तैयार करने की शुरुआत है?’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा ‘सरदार वल्लभभाई स्पोर्ट्स एन्क्लेव’ एक महत्वकांक्षी परियोजना है। 233 एकड़ भूमि में बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा इसमें सभी विश्व स्तरीय खेल सुविधाएँ होंगी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब देखा हुआ उनका सपना आज साकार होने जा रहा है ।

ड्रेसिंग रूम हैं, साथ ही कितनी भी बारिश हो, बरसात रुकने के आधे घंटे में मैच डिस्टर्ब करे बगैर आगे का खेल शुरू किया जा सकेगा। स्टेडियम में इस प्रकार की एलईडी लाइट्स लगी हैं जिनसे खिलाड़ी की परछाई पिच पर नहीं पढ़ेगी और 40 से 50% बिजली की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में एक हाई टेक मीडिया रूम भी बनाया गया है जो यहाँ होने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं को दुनिया भर तक पहुँचाएगा।

गावस्कर ने 10,000 रन इसी मैदान पर बनाए थे और सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैचों में 18,000 रन और क्रिकेट कैरियर में अपने बीस साल इसी स्टेडियम में पूरे किए थे।    

शाह ने कहा कि  संकुल सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों और उच्चतम खेल के सिद्धांतों के अनुसार तैयार किया गया है और भारत के किसी भी अन्य शहर में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है। 

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्‍ट की कुल लागत 4,600 करोड रुपये है जिसमें 3,200 करोड रुपये का सरकारी निवेश होगा और 1,400 करोड रुपये पब्लिक पार्टनरशिप का होगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़