34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

राजनीति से दूर रहेंगी, दिवंगत जयललिता के सुनहरे राज के लिए प्रार्थना करेंगी शशिकला

राजनीति से दूर रहेंगी, दिवंगत जयललिता के सुनहरे राज के लिए प्रार्थना करेंगी शशिकला

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए अभी प्रचार अभियानों की शुरुआत होने के साथ ही एक बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया जब वी के शशिकला ने कहा, वह ‘राजनीति से दूर रहेंगी’, दिवंगत जयललिता के ‘सुनहरे राज’ के लिए प्रार्थना करेंगी।

शशिकला ने जयललिता के सभी सच्चे समर्थकों से "साझे दुश्मन" द्रमुक को विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा।

उन्‍होंने एआईएडीएमके कैडर को एकजुट रहने और आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके को हराने को कहा है। शशिकला ने यह भी कहा कि मैंने कभी सत्ता या पद की चाहत नहीं रखी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अम्मा (जयललिता) के बताए रास्‍ते पर चलते हुए हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करूंगी।’’

उन्‍होंने यह भी कहा कि अम्मा (जयललिता) ने कहा था कि डीएमके और उसके सहयोगी दुष्ट ताकते हैं जिनको हराने के लिए काम किया जाना चाहिए। 

शशिकला ने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी। मैं राजनीति से दूर रहना चाहती हूं लेकिन दुआ करती हूं कि राज्‍य में एकबार फि‍र अम्मा का ही शासन आए।’’

निर्वाचन आयोग के अनुसार, तमिलनाडु में छह अप्रैल से चुनाव होंगे जबकि दो मई को मतों की गिनती की जाएगी। तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटे हैं। मौजूदा विधानसभा में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी अन्‍नाद्रमुक के पास 136 विधायक हैं। वहीं डीएमके यानी द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के पास 89 एमएलए हैं। राज्‍य विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को खत्‍म हो रहा है।

 तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पलनीस्वामी एवं उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक और स्टालिन के नेतृत्व वाले द्रमुक गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है । अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा का गठबंधन है जबकि द्रमुक के साथ कांग्रेस का गठबंधन है । 

बहरहाल, कांग्रेस ने तमिलनाडु में शुक्रवार को राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक द्रमुक के साथ सीटों के बंटवारे पर कोई नतीजा नहीं निकलने के बीच होने वाली है। एआईसीसी के तमिलनाडु प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को कहा कि पार्टी की मंगलवार को एक दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सीटों के बंटवारे के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, 'शुक्रवार को हमारी राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन होना है और उम्मीद है कि तब तक हम उन सब मामलों पर किसी निर्णय पर पहुंच चुके होंगे।'

वहीं, तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक एवं भाजपा ने सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू कर दी है और दोनों पार्टियों के बीच जल्द ही इस मुद्दे पर सहमति बनने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, जनरल वीके सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं तमिलनाडु राज्य के पार्टी प्रभारी सीटी रवि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन सहित भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक के समन्वयक के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से चर्चा की। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़