34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

कश्मीर फाइल्स पर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया, भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस नेता पर साधा निशाना

कश्मीर फाइल्स पर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया, भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस नेता पर साधा निशाना

घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की स्थिति को प्रदर्शित करने वाली फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद थम नहीं रहा । नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उस पर यवाल उठाये हैं।

उमर की टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर हो गई और भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने नेशनल कांफ्रेंस नेता पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला।

उन्‍होंने कहा कि उनके प‍िता फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कायरों की तरह ह‍िंदुओं को छोड़ द‍िया था । उन्‍होंने यह बात उमर अब्‍दुल्‍ला के उस बयान के जवाब में कही, जिसमें उन्‍होंने कहा था ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म सच से बहुत दूर है, क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने आतंकवाद से पीड़ित मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को नजरअंदाज किया है।

उन्‍होंने उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान पर ट्वीट के जर‍िए जवाब द‍िया और कहा, ‘उमर को ‘कश्मीर फाइल्स’ का कौन सा हिस्सा झूठ लगता है । तथ्य यह है कि उनके पिता फारूक अब्‍दुल्‍ला ने 18 जनवरी 1990 को सीएम के रूप में इस्तीफा दे दिया था और 19 जनवरी 1990 से असहाय कश्मीरी हिंदुओं पर नरसंहार शुरू किया गया। उन्होंने 70 आईएसआई प्रशिक्षित खूंखार आतंकवादियों की रिहाई का आदेश दिया था.’

वही, उमर ने कहा अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ब‍िजनेस फिल्म होती, तो किसी को कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अगर फिल्म निर्माता दावा करते हैं कि यह वास्तविकता पर आधारित है, तो सच्चाई इससे अलग है।।

अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमाल हांजीपोरा में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘जब कश्मीरी पंडितों के पलायन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, तब फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री नहीं थे। जगमोहन राज्यपाल थे. केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे भाजपा ने बाहर से समर्थन दिया हुआ था.’ उमर ने आश्चर्य जताया कि इस तथ्य को फिल्म से दूर क्यों रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘सच्चाई को तोड़े-मरोड़े नहीं. यह सही चीज नहीं है.’

उमर ने कहा, ‘अगर कश्मीरी पंडित आतंकवाद के शिकार हुए हैं तो हमें इसके लिए बेहद खेद है. हालांकि, हमें उन मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें उसी बंदूक से निशाना बनाया गया था।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़