34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

भाजपा की नई टीम : कद नहीं काम को वरीयता

भाजपा की नई टीम : कद नहीं काम को वरीयता

लंबे इंतजार के बाद भाजपा की नई राष्ट्रीय टीम घोषित हो गई और इस नई टीम का संदेश साफ है कि पार्टी में कद नहीं काम को वरीयता मिलेगी। नई टीम में नई ऊर्जा के साथ नेतृत्व की दूसरी-तीसरी पीढ़ी तैयार करने के साथ पार्टी ने सामाजिक समीकरण, संगठन विस्तार और पुराने और मजबूत गढ़ में पकड़ मजबूत बनाने की रणनीति केंद्र में है। 

भाजपा संगठन में बहुप्रतीक्षित बदलाव की घोषणा की गई। महासचिवों की बात हो तो भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को छोड़कर सभी नये चेहरों को मौका दिया गया है। राममाधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे जैसे चेहरे बदले गए हैं। कुछ साल पहले ही भाजपा में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी, कर्नाटक के विधायक सीटी रवि, पंजाब के तरुण चुग, असम के दिलीप सैकिया और दिल्ली से राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम को महासचिव बनाया गया है।

अगर उपाध्यक्ष की बात की जाए तो वहां भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और वसुंधरा राजे के अलावा सभी नए लोग लाए गए जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व कृषि मंत्री एवं सांसद राधामोहन सिंह, पश्चिम बंगाल से आने वाले मुकुल राय खास हैं। संगठन महामंत्री और सह संगठन मंत्री के रूप में बीएल संतोष, वी सतीश, सौदान सिंह और शिवप्रकाश को बरकरार रखा गया है। संगठन में लंबे अरसे बाद कोषाध्यक्ष के लिए औपचारिक नियुक्ति हुई है। उत्तर प्रदेश से आने वाले राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

नया नेतृत्व उभारने और कद की जगह काम को वरीयता देने के क्रम में पार्टी ने बड़े-बड़े दिग्गजों से किनारा करने में रत्ती भर भी संकोच नहीं किया है। यही कारण है कि नई टीम से बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम गायब हैं। दिग्गजों की जगह टीम के सभी पदों पर नए चेहरों की भरमार है। जाहिर तौर पर किनारे किए गए दिग्गजों में से ज्यादातर को अपने लिए अच्छे दिन का इंतजार करना होगा।

आईटी सेल के प्रभारी के रूप में अमित मालवीय को बररकार रखना और युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर आक्रामक तेवर वाले युवा सांसद तेजस्वी सूर्या की नियुक्ति इसी आशय के संकेत हैं। सचिव पद पर नियुक्त पंकजा मुंडे, विनोद तावड़े, नरेंद्र सिंह, अल्का गुर्जर आक्रामक तेवरों के लिए जानी जाती हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़