34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रबधु अपर्णा यादव

बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रबधु अपर्णा यादव

मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रबधु अपर्णा यादव #aparnayadav दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी #bjp में शामिल हो गईं। अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना समजवादी पार्टी के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 
इस अवसर पर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा के बाद अपर्णा ने फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी को नेतृत्व में जो विकास हो रहा है, योगी जी के नेतृत्व में विकास को देखते हुए बहुत लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
मौर्य ने कहा कि यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश अपने परिवार में ही सफल नहीं हैं ।
भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि में हमेशा से पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित रहती थी। मेरे चिंतन में सबसे पहले राष्ट्र है। अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। अपर्णा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और महिलाओं के लिए स्वावलंबन जीवन, आदि को लेकर मैं भाजपा की सभी योजनाओं से प्रभावित हूं।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.। समझा जाता है कि अपर्णा यादव इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही थी । 
पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। वह पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़