34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

नहीं रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर

नहीं रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पिछले दो दिनों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य की हालत बहुत खराब हो गई थी। 

63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे । उनकी बीमारी की सबसे पहली खबर 14 फरवरी, 2018 को सामने आई थी। इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में भी उपचार हुआ था। कुछ दिनों तक उनका अमेरिका में भी इलाज चला।

पिछले साल 15 सितंबर को उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पर्रीकर 14 अक्टूबर को गोवा लौट गए थे। उन्होंने 29 जनवरी को गोवा के बजट सत्र में भाग लेने के साथ ही अगले दिन राज्य का बजट भी पेश किया। सत्र के अंतिम दिन 31 जनवरी को उन्हें दिल्ली के एम्स में ले जाया गया था। वह पांच फरवरी को गोवा लौट गए थे।

मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़