34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

भवानीपुर सीट पर उपचुनाव जीती ममता बनर्जी

भवानीपुर सीट पर उपचुनाव जीती ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी उपचुनाव जीत गई हैं। मुख्यमंत्री ममता ने BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया। 21 राउंड की गिनती के बाद CM ममता को 84,709 वोट मिले। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में उपचुनाव वाली 2 और सीटों पर भी कब्जा जमा लिया है। इस जीत के बाद तृणमूल कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 वोटों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था, तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड्यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके हम लोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया।

भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भले वे यह चुनाव जीतीं हैं, लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं, क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं, मुर्शिदाबाद जिले के शमसेरगंज और जंगीपुर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवारों ने प्रभावशाली जीत दर्ज की। टीएमसी के जाकिर हुसैन ने जंगीपुर में 92,480 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़