34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

केजरीवाल कर रहे राजनीति, पीएम केयर्स से दिल्ली के अस्पतालों में लगे वेंटीलेटर : प्रवेश वर्मा

केजरीवाल कर रहे राजनीति, पीएम केयर्स से दिल्ली के अस्पतालों में लगे वेंटीलेटर : प्रवेश वर्मा

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पताल का वीडियो जारी करके लोगों से कहा कि वे देखें कि किस प्रकार से यहां पीएम केयर्स फंड से वेंटीलेटर एवं अन्य सुविधाएं लगी हैं ।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि पीएम केयर्स पर सवाल उठाने वाले और जो लोग पूछते हैं कि पीएम केयर्स का पैसा कहाँ है, उन्हें इस वीडियो को ज़रूर देखना चाहिए।

भाजपा सांसद ने कहा कि एक सप्ताह पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के दो अस्पतालों राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल और गुरू तेग बहुदर 250 और 300  बेड खत्म कर दिया और नया ढांचा 35 करोड़ का खड़ा करने का मीडिया में खबरें आई ।

वर्मा ने कहा कि लेकिन मीडिया ने यह नहीं दिखाया कि प्रधानमंत्री ने इसमें पीएम केयर्स फंड से वेंटीलेटर दिया गया ।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये विडीओ देखिए - रामलीला मैदान में ये 500  बेड की  आईसीयू सुविधा बनी है । 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक बार भी ये नहीं बोलता है की उसको PM care फंड से सारी मशीन मिली है। मगर ये फ़ोटो खुद बोलती हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसी सुविधा में मशीन ही सब होती हैं ,टेंट तो कोई भी लगा सकता है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आक्सीजन दे रहे हैं, टीका दिया जा रहा है , वेंटीलेटर दे रहे है । अन्य राज्यों का हिस्सा काट के दिल्ली को दिया जा रहा है ।

वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार राजनीति कर रहे हैं और विज्ञापन के जरिये प्रचार में लगे हैं । 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल काम करने और लोगों की चिंता करने की बजाए लोगों को गुमराह करने में लगे हैं । 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि वैक्सीन खरीद के मामले में अरविंद केजरीवाल की निष्क्रियता की पोल खुल चुकी है। दिल्ली की जनता भली भांति जानती है कि केजरीवाल सरकार ने समय रहते वैक्सीन का आर्डर नही दिया और जब 7 मई को अंततः फार्मा कम्पनी बायोटेक को पत्र लिखा तो उसमें भी आर्डर नही दिया बल्कि वैक्सीन खरीद में रूची दिखा कर रेटों की जानकारी मांगी।

गुप्ता ने कहा कि अब चाहें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हों या फिर अन्य आम आदमी पार्टी नेता सब केवल अपनी खीझ मिटाने के लिये बहानेबाजी कर रहे हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़