34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

आरएसएस पर जावेद अख्तर के बयान का भाजपा ने किया विरोध, मांफी मांगने को कहा

आरएसएस पर जावेद अख्तर के बयान का भाजपा ने किया विरोध, मांफी मांगने को कहा

भाजपा नेता राम कदम ने तालिबान से आरएसएस की तुलना करने संबंधी जावेद अख़्तर (javed akhtar)के बयान के लिये उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है। महाराष्ट्र के नेता राम कदम ने कहा कि जब तक जावेद अख़्तर माफी नहीं मांगते, उनकी फिल्में नहीं चलने दी जाएंगी।

भाजपा नेता राम कदम ने कहा, ‘‘आरएसएस से जुड़े नेता सरकार में शीर्ष पर हैं. ये नेता राजधर्म का पालन करते हुए देश चला रहे हैं। अगर वो तालिबान की तरह होते तो जावेद अख़्तर इस तरह का बयान भी नहीं दे पा रहे होते।’’

उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि जावेद अख़्तर ने ग़लत बात कही है।

भाजपा नेता ने कहा कि उनकी इस तरह की टिप्पणी ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचाई है, जो देश में ग़रीबों के लिए काम करते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

जावेद अख्तर ने मीडिया को दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि “तालिबान बर्बर है. उसकी हरकतें निंदनीय हैं. लेकिन आरएसएस RSS,विहिप या बजरंग दल का समर्थन करने वाले भी सब एक जैसे ही हैं.” 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़